logo

शौर्य दिवस के रूप में शताब्दी वर्ष मनायेगी यादव महासभा, एक अक्टूबर को समारोह की तैयारी शुरू 

YADAV.jpg

रांची  
श्रीकृष्ण विकास परिषद, झारखंड बैठक हटिया रेलवे मार्केट के लोरीक कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने की। बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय हुआ की अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर शताब्दी समारोह का आयोजन होगा और इसे शौर्य शक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सम्मेलन एक अक्टूबर को पुराना विधान के सभागार में होगा। मौके पर कैलाश यादव ने कहा कि यादव महासभा का सौ वर्ष पूरा होना गौरव की बात है। कहा कि कार्यक्रम में राज्यभर से यादव समाज के हजारों प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के सांसद, विधायक सहित अनेक सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित होंगे। कहा कि समारोग की तैयारी के लिए अभी से कार्यों को सूचिबद्ध किया जा रहा है। और अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी सौंपने का काम आरंभ कर दिया गया है।  

बैठक में ये लोग थे मौजूद 
बैठक में प्रमुख रुप से महासचिव नंदन यादव, सुरेश राय, रामकुमार यादव, राजकिशोर सिंह यादव, मैनेजर राय, कन्हैया सिंह, चंदन यादव, लोकनाथ यादव, सुनील राय, सूरज कुमार, आयुष कुमार, आदित्य राज, राम इकबाल चौधरी, जगरनाथ यादव, उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।