द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हमेशा से खेल प्रतिभाओं की भूमि रहा है, और अब एक और नाम इस गौरवशाली सूची में शामिल हो गया है कनिष्का कुमारी गोराई। मूल रूप से चाईबासा की रहने वाली और वर्तमान में खेलगांव स्थित जेएसएसपीएस (JSSPS) की कैडर कनिष्का ने जॉर्डन के ओमान में आयोजित एशियाई अंडर-15 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में रूस, कतर, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के प्रतिभावान मुक्केबाज़ों ने भाग लिया। ऐसे कठिन मुकाबले के बीच कनिष्का का प्रदर्शन सराहनीय रहा। लगातार विजयी अभियान के बाद वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं, जहां उन्हें कजाकिस्तान की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा और ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
अपनी इस उपलब्धि के लिए कनिष्का को सीसीएल (CCL) के सीएमडी निलेंद्र कुमार सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान न केवल कनिष्का के हौसले को बढ़ाता है, बल्कि झारखंड की उभरती खेल प्रतिभाओं को भी प्रेरित करता है। कनिष्का ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "छोटी-छोटी गलतियों की वजह से मैं गोल्ड मेडल से चूक गई, लेकिन अगली बार जब कजाकिस्तान की यही खिलाड़ी मेरे सामने आएगी, तो मैं उसे हराकर दिखाऊंगी।"