logo

रिम्स में एक साथ 5 बच्चों को महिला ने दिया जन्म, डॉक्टर कर रहे हैं विशेष देखभाल

1930.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। सोमवार को चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मलकपुर गांव की रहने वाली अनिता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया हैडॉ. शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया। पांच बच्चों के जन्म लेने की जानकारी मिलते ही घरवाले भी चकित रह गए। हालांकि, नवजात अभी NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों का वजन कम है। वे बहुत ही प्री मैच्योर हैं

26-27 हफ्तों में हो गया जन्म
डॉक्टरों के अनुसार बच्चों का जन्म महज 26-27 हफ्ते में ही हो गया हैऐसे में अभी उनकी स्थिति के बारे में सही से कुछ कहने की स्थिति में वे खुद को नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल अगले एक महीने तक बच्चों का बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत है। डॉक्टरों ने बताया कि मां की स्थिति ठीक है। बताते चलें कि करीब एक महीने पहले भी रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT