logo

बिहार में सास ने किया मिसाल कायम, बहू ने पढ़ने की इच्छा जतायी तो खुद कराया स्कूल में नामांकन

mil_dil.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

समाज में अक्सर सास-बहू के रिश्तों को लेकर नकारात्मक खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन बिहार के सुपौल जिले से एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक सास ने अपनी बहू की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए खूद स्कूल पहुंचकर उसका नामांकन कराया। 

यह मामला सुपौल के एक गांव का है, जहां एक सास अपनी नविवाहिता बहू को लेकर स्कूल पहुंचीं और नौवीं कक्षा में उसका दाखिला करवाया। यह देखकर स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ सभी लोग हैरान रह गए। उस अनोखे दृश्य को स्कूल की शिक्षिका स्मिका ठाकुर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया। बहू की पढ़ाई को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने भी सहयोग किया। सभी शिक्षकों ने मिलकर उसकी एक साल की स्कूल फिस भर दी। 

वहीं बहू ने बताया कि वह आठवीं तक पढ़ी है, लेकिन शादी की बाद पढ़ाई छूट गयी थी। उसने अपनी सास और पति से पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। सास प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यकत हैं। उन्होंने कहा कि मेरी 2 बेटियां हैं, दोनों को इंटर तक पढ़ाया और फिर शादी कराई। अब बहू को भी बेटी मानकर पढ़ा रही हूं। सास का कहना है कि अगर बहू इंटर तक पढ़ेगी तो उसे सरकारी नौकरी का अवसर मिल सकता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक इस प्रेरणादायक पहल की सराहना कर रहे हैं। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News