logo

10 दिनों के अंदर हिंदपीढ़ी में होंगे 4 डीप बोरिंग, जलमिनार से लोगों की बुझेगी प्यास

1849.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड
मुक्ति मोर्चा रांची जिला द्वारा जिला उपाध्यक्ष एवं रांची महानगर प्रभारी अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में हिंदपीढ़ी नेजाम नगर स्थित सदर लेन में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी उपस्थित थीं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए तमाम जनसमस्याओं पर बिन्दुवार निराकरण का आश्वासन दिया। सबसे पहले जल है तो जीवन है के तहत 10 दिनों के अंदर ही इस इलाके में 4 डीप बोरिंग करा कर जलमिनार से लोगों की प्यास बुझाऐंगे। क्रमवार बिजली, सड़क, नाली और विधालय जैसी समस्याओं का भी निराकरण जल्द करने का प्रयास करेंगे।

300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली
सदस्यता अभियान के दौरान
मुस्लिम अंसारी एवं नजीम अंसारी के नेतृत्व में नेजाम नगर के सदर हाजी आफताबसेक्रेट्री इस्माइल के साथ 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को सदस्यता फार्म भरवा कर बुके,  माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम, जिला सचिव डॉ. हेमलाल कुमार मेहता हेमूजिला उपाध्यक्ष जनक नायकबीरू साहुजिला संगठन सचिव आदिल इमाम, आफताब आलम, सौम्वित माजीफरीद आलम, परवेज आलम गुड्डू, मंटू लाला, विलियम रिचड लकड़ागोपाल पांडेयसंजय रायसुमित चौधरीकयुम अन्सारी, अमजद आदि शामिल थे।

              

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N