रांची:
6ठीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रहे छात्रों के मेधा को जांच कर उन्हें पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में अपने सुनियोजित दिशा-निर्देश का योगदान दे रहे गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा जी.टी.एस.ई. का मेधा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इन छात्रों को मिला लैपटॉप और टैब
इस समारोह में वर्ग 10वीं के सिद्धार्थ- लैपटॉप विनर, अंकित कुमार- टैब विनर, वर्ग 9वीं के शाम्भवी झा, मिशेल भारती, यश श्रीवास्तव, शरिम रजा सभी वाच विनर एवं पीयूष कुमार झा- बैग विनर को पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन्हें आने वाले भविष्य में प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं दिशा निर्देश दिया गया।
सुनियोजित तैयारी दिलाएगी सफलता
इस समारोह में गोल इन्स्टीट्यूट के संजय आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सुनियोजित तरीके से सही दिशा निर्देश में कोई छात्र मेहनत करें और आज के प्रतियोगिता के जरूरतों के अनुसार सही संस्थान के अंतर्गत एक्सपर्ट्स लोगों के मेंटरशीप में पढ़ाई करे तो अंसभव सा लगने वाले लक्ष्य को भी भेदने में कामयाबी मिल सकता है।
छात्रों में प्रतियोगी अवेयरनेस लाने का प्रयास
गोल रांची हेड के.पी. सिंह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्थान पिछले 11 वर्षों से जी.टी.एस.ई. के माध्यम से छात्रों के बीच एक प्रतियोगी अवेयरनेस लाने का काम कर रहा है जिससे लाभान्वित होकर हजारों की संख्या में छात्र मेडिकल, इंजिनियरिंग, सिविल सर्विसेज एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि हमारी संस्थान टॉप रैंकर्स को लैपटॉप, टैब, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल के द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल एवं इंजिरियरिंग की तैयारी के लिए कोर्सेस में 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी दे रही है ताकि कोई भी मेधावी छात्र पैसे के अभाव में सफलता से वंचित न हो सके।
इस समारोह में सैंकड़ों सफल छात्र छात्रों एवं अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक एवं गोल संस्थान के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।