बोकारो
नवाडीह थाना क्षेत्र में 14-15 मई की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें हेमसालात पंडित की उनके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पति की मौत पर था शक, रची साजिश
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान चंपा देवी के रूप में हुई है, जो मृतक हेमसालात पंडित की पत्नी है। चंपा देवी को अपने पति की मौत के पीछे हेमसालात का हाथ होने का शक था। इसी संदेह के आधार पर उसने हत्या की साजिश रची। चंपा देवी ने धनबाद में रहने वाले अपने प्रेमी प्रकाश सिंह की मदद से हत्या की सुपारी दी थी। प्रकाश ने अपने साथियों शूटर डोमन राम और विकास कुमार को सुपारी दी, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
धनबाद से पकड़े गए आरोपी, हथियार भी बरामद
तीनों आरोपियों को धनबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंजित सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार सिंह की अगुवाई में एक SIT टीम भी बनाई गई थी। एसपी मंजित सिंह ने प्रेस को बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच अब भी जारी है ताकि साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।