logo

मंत्री इरफान अंसारी किन अपनों की बात कर रहे हैं? कहा- BJP के बोए धर्म, जात-पात की लड़ाई में साथ नहीं दिया 

IRFAAN3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा बोए गए धर्म जात-पात की लड़ाई में हमारे अपनों ने मेरा साथ नहीं दिया। लेकिन गरीब लोगों ने खुलकर मेरा साथ दिया। जामताड़ा की जनता ने बीजेपी को नकारा। कहा कि आपके इसी प्यार के सहारे मैं दुनिया से लड़ जाऊंगा, बीजेपी को लगा की जात-पात का जहर उबोकर भोली भाली जनता का वोट छीन लेंगे। लेकिन मुझे अपने कर्म और अपने लोगों पर यकीन था विश्वास था कि बुरे समय में वो मेरा साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। कहा कि मैंने यह विश्वास अपने कड़ी मेहनत और लगन से कमाया है। यह विश्वास आगे तक जारी रहेगा और गरीबों की सेवा करता रहूंगा, दिल जीताता रहूंगा।

 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Minister Irfan Ansari BJP