द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हावड़ा के दासनगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CTI) के पास एक युवक 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना रविवार दोपहर की है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त इंजीनियर बताया जा रहा है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। हालांकि, उसकी इस हरकत ने स्थानीय लोगों को हक्का-बक्का कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। ताकि उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सके।
पुलिस करवा रही युवक का इलाज
विक्षिप्त युवक की पहचान 26 साल के सिराजुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है। लेकिन अभी तक उसके मुजफ्फरपुर के किसी इलाके से संबंधित होने की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस अब उसके परिजनों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि टंकी से बाहर निकालने के बाद अंसारी से कई घंटों तक पूछताछ की गई। इसमें उसने बताया कि वह बीटेक पास है और मुजफ्फरपुर का निवासी है। जांच में यह भी पता चला कि उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान हैं, जिनका इलाज पुलिस द्वारा कराया जा रहा है।बिरयानी का लालच देकर उतारा
बता दें कि स्थानीय लोगों ने युवक को टंकी पर बेखौफ घूमते हुए देखा। तो वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। युवक को नीचे उतारने के लिए दमकल विभाग और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को बुलाया गया। सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारने की कोशिश की गई। फिर बाद में उसे बिरयानी खाने का लालच भी दिया गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित टंकी से नीचे उतार लिया गया और थाना ले जाया गया।
हादसे के कारण खो दिया मानसिक संतुलन
वहीं, युवक ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी आंखों के सामने एक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। इस हादसे ने उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा।