logo

दीपक प्रकाश-बाबूलाल मरांडी से जेएमएम ने पूछा सवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पत्थर- बोतल कहां से आए

1639.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा के
सचिवालय मार्च के दौरान मंगलवार को घटी घटना पर जेएमएम ने कड़ा प्रहार किया। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि कल धुर्वा क्षेत्र में दो हाट लगे थे। एक शालीमार बाजार दूसरा प्रभात तारा मैदान में था। सबने देखा कि शालीमार हाट में शालीनता थी, भाईचारा था। दूसरी ओर प्रभात तारा मैदान में भाजपा के हाट में सामाजिक विद्धेष, सांप्रदायिक रंग थे। किसी भी राजनीतिक कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के हाथ में तख्तियां होती है, मुंह में नारे होते हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पत्थर, पानी की बोतल और मुंह में सांप्रदायिक नारे और धमकी के शब्द थेअब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को यह बताना चाहिए कि उनके कार्यकर्ताओं के हाथ में पत्थर और बोतल कहां से आए

इस मामले में अमित शाह से मांगा जवाब
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे को लेकर सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, वह सीधे तौर पर संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने जैसा हैनिशिकांत कहते हैं कि 13 अप्रैल को लोकपाल के तहत मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोकपाल इनके इशारे पर काम कर रहा है या इन्हें जानकारी देकर काम करता है। दूसरी बात उन्होंने कही की चिंता न करें चुनाव आयोग पर दबाव डालकर लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव करा देंगे। ऐसे में देश के गृह मंत्री अमित शाह को बताना चाहिए कि निशिकांत दूबे को यह अधिकार किसने दियादीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को भी इस मामले में बोलना होगा, नहीं तो हम इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे

जिनका दिल मन काला, वो मना रहे काला दिवस

भाजपा के मौन दिवस व काला दिवस को लेकर सुप्रियो ने कहा कि जिनका दिल मन काला साथ में भाषा काली है वह काला दिवस मना रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि हमने 3 दशक के राजनीतिक जीवन में ऐसे राजनीतिक कार्यक्रम नहीं देखे। उन्होंने कहा कि हमने भी लाठी खायी, अस्तपाल गए। लेकिन भाजपा का यह कार्यक्रम राजनीतिक न होकर आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाला अधिक था। जिस प्रकार नारे लगे, पत्थर चले, बोलते फेंके गए, वह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकताघटना में कई पत्रकार और अफसर घायल हुए, ऐसे नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर झामुमो, गुरुजी और हेमंत सोरेन से मुकाबला करना है तो राजनीतिक कार्यक्रम तय करें आपके पास पत्थर और बोतल है तो हमारे पास तीर-धनुष है। झामुमो ऐसे कार्यों से डरने वाला नहीं है। सुप्रियो ने मंगलवार को उन्होंने प्रशासन से कल की घटना की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT