logo

असंतुलित होकर पलटा पिकअप वैन, CRPF के 8 जवान घायल

मीजि1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 8 जवान घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सीआरपीएफ के 12 जवान नक्सल विरोधी अभियान एलआरपी के लिए सोनुआ थाना क्षेत्र के पोड़ाहाट जंगल की ओर पिकअप वैन से जा रहे थे। जंगल में घुसते वक्त वैन असंतुलित होकर पलट गई, जिससे 8 जवान गिरकर घायल हो गए। घायल जवानों को पहले सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 6 जवानों को बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया।