रांची:
मंगलवार को हटिया क्षेत्र से 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार किये गये थे। इन तस्करों ने रांची पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। तस्करों ने पुलिस को बताया है कि वह बिहार से कारतूस लाकर रांची में जमीन कारोबारियों और अपराधियों बेचा करते थे। बता दें कि जगन्नाथपुर पुलिस ने इन तस्करों को सौ से अधिक कारतूस और एक पिस्टल के साथ पकड़ा था। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हटिया क्षेत्र में हथियार खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम का गठन किया गया। हटिया रेलवे स्टेशन रोड से छापेमारी कर सत्यम नाम के लड़के को पकड़ा उसके निशानदेही पर शौर्य और बंटी नामक दो युवकों को पकड़ा गया है।
एक गोली की कीमत 800 रुपए
गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि वे लोग न सिर्फ अपराधियों को, जमीन कारोबारियों को भी कारतूस सप्लाई करते थे। तीनों अपराधी रांची में किराए का मकान लेकर रहते थे। एसएसपी ने बताया कि बिहार के छपरा रेलवे जंक्शन में गोली की डिलीवरी होती थी। वहां से गोली लेने के बाद तीनों अपराधी ट्रेन व बस के माध्यम से रांची पहुंचते थे और फिर उसे जमीन कारोबारियों को देते थे। रांची में नाइन एमएम की एक गोली की कीमत 800 रुपए है। वहीं, 7.65 एमएम की प्रति गोली 500 रुपए में बेचते हैं।