logo

'हम वोट करेंगे' पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार 

newss1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
नेशनल इलेक्शन वॉच और मंथन युवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा 'हम वोट करेंगे!' विषय पर युवाओं के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में 25 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। निबंध अधिकतम 1000 शब्दों में हिंदी में लिखा होना चाहिए। प्रतिभागी अपना निबंध 25 अप्रैल को 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 26 अप्रैल को रांची में आयोजित एक समारोह में परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार 
बता दें कि प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहना अनिवार्य है। कार्यक्रम के दौरान तीनों बेहतरीन लेखन के सार को वहां प्रस्तुत किया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा। 3 बेहतरीन निबंधों को 3000, 2000 और 1000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।  

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeZrWZ04Oy_5EwHhbslAEtKLYHg0hiJDbDnKjnQsMJbTkxLIQ/viewform?usp=pp_url

Tags - loksabha election 2024jharkhand newshindi news