logo

सिमडेगा : ग्राम प्रधान और पंचायत समिति सदस्य ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार, जानें क्या है मामला

NIYAA.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्य़क्ष लक्ष्मण बड़ाईक के नेतृत्व में सोमवार को सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने बांजजोर प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता अनुज कुमार के खिलाफ उन्हें अवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने अभियंता द्वारा ग्राम प्रधान विशाल नायक एवं पंचायत समिति सदस्य निशा बड़ाईक को झूठे मुकदमे में फंसाने एवं जातिसूचक गाली देना एवं दुर्व्यवहार करने के मामले में न्याय की मांग की। इस दौरान निशा बड़ाईक ने बताया कि पिछले दिनों तरगा में शौचालय निर्माण योजना की जांच की थी। जिसमें काफी अनियमितता पाया गया था। इसके अलावा पंचायत समिति की बैठक में अभियंता अनुज कुमार द्वारा जबरदस्ती पुरानी योजना को ही अनुशंसा करने का दबाव दिया जा रहा था। नहीं मानने पर अभियंता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही जाति सूचक शब्द कहकर गाली भी दिया और मुझसे धक्का-मुक्की भी किया। वहीं, ग्राम प्रधान विशाल नायक द्वारा बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दुर्व्यवहार किया और गाली गलौज की। इसके साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने एसपी से इन सभी मामलों में निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, उन्होंने अभियंता अनुज कुमार को हटाने की मांग करते हुए कहा कि वह पिछले 8 वर्षों से एक जगह ही जमे हुए है।

बीजेपी ने आंदोलन की दी चेतावनी

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने एसपी से कहा कि पूरे जिले में हर विभाग में भ्रष्टाचार हावी है। वहीं, हर प्रखंड से प्रखंड प्रसाशन के सह पर मनरेगा अभियंताओं की काफी शिकायतें आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह अभियंता नहीं सुधरेंगे तो इनके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। कहा कि किसी कीमत पर इनकी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा की प्रखंडों में भ्रष्टाचार हावी हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन एवं कनीय अभियंता अपने व्यवहार में सुधार नहीं करते हैं एवं इसी तरह भ्रष्टाचार का खेल जारी रहा तो भारतीय जनता पार्टी इसका जोरदार प्रतिकार करेगी और सारी जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी दी जाएगी। ग्राम प्रधान विशाल नायक ने बताया कि पूर्व में भी अभियंता अनुज कुमार द्वारा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि बरथोलोमी तिर्की के साथ भी गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया गया था। भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एसपी सौरभ ने आश्वस्त किया की कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और निर्दोष को फंसने नही देंगे। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, महामंत्री दीपक पुरी, कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद ,श्रद्धानन्द बेसरा ,सुजान मुंडा, प्रणव कुमार , रवि गुप्ता ,रामविलास बड़ाईक ,संजय शर्मा ,अशोक इंदवार, रोहित साहू ,बलबीर जायसवाल, नवीन सिंह ,घनश्याम सिंह ,देवकी नंदन साय ,मनिंदर बिंझिया ,रामचन्द्र सिंह ,रनधीर कुमार, बीरेंद्र पंडा, कैलास मेहर, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT