logo

विकास कुमार मुंडा ने तमाड़ के विभिन्न गांवों में किया व्यापक जनसंपर्क

VIKAS28.jpg

तमाड़

पिछले दस वर्षों में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने वाले विधायक विकास कुमार मुंडा ने हाल ही में तमाड़ के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आमलेश, बुरुडीह, बोधडीह, आचूडीह, सारजमडीह, बारलंगा, महुवाडीह, मणिकाडीह, बीरडीह, जोजोडीह, दूपुडीह, और हड़मलोहर जैसे गांवों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। 

इस जनसंपर्क अभियान के तहत, विकास कुमार मुंडा ने जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह उनके सतत प्रयासों और जन सहयोग से पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत विकास हुआ है, जैसे सड़क, बिजली, और पेयजल सुविधाओं में सुधार। साथ ही, रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु भी उनकी प्राथमिकता जारी रहेगी।

विकास कुमार मुंडा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा, हेमन्त सरकार ने अपने कार्यकाल में झारखंड के विकास की नई मिसाल कायम की है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि राज्य का यह विकास अभियान निरंतर जारी रहे और हर नागरिक का जीवन स्तर सुधर सके। तमाड़ का संपूर्ण विकास ही हमारा संकल्प है। हम जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का हल निकालेंगे और क्षेत्र को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखेंगे। उनकी इस यात्रा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उत्साह, विश्वास बढ़ा है और उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी आशाओं को पुनः बल दिया है।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly