रांची:
एनटीपीसी विस्थापितों का मामला सदन के अंदर छाया रहा। शून्यकाल के दौरान विधायक अंबा प्रसाद, बंधु तिर्की, सुदेश महतो और सीपी सिंह ने इस मामले पर आवाज उठाई। इन विधायकों ने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे एनटीपीसी विस्थापितों पर प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज और गोली चलाई जा रही है जो कि बेहद ही दुखद है।
सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा
इस पर सरकार की ओर से ठोस कोई जवाब नहीं मिलने के कारण ये विधायक हंगामा करते रहे। जिसके बाद सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 24 घंटे के भीतर इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करेंगे।
टंडवा में जारी है विस्थापितों का धरना
सुदेश महतो ने कहा कि 2 दिन पहले में टंडवा गया था। वहां विस्थापित लोग 1 साल से धरना दे रहे हैं। अब जल, जंगल और जमीन वालों की सरकार में उन पर लाठीचार्ज और गोली चलाने की सूचना समझ से परे है। यह ठीक बात नहीं है।