logo

9 जनवरी को रांची आएंगे केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

kishanreddy.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी 9 जनवरी को झारखंड का आ रहे हैं। झारखंड दौरे के दौरान कोयला मंत्री सीसीएल(Central Coalfields Ltd.) और सीएमपीडीआई (Coal Mining Planning and Design Institute) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह सीसीएल के 200 बेड के अस्पताल की नींव रखेंगे। जिसका निर्माण रिन पास के कांके स्थित परिसर में किया जाएगा। बता दें कि इस अस्पताल के लिए सुकरहट्ट रोड में जमीन चिह्नित की गई है।

मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात 
कोयला मंत्री किशन रेड्डी गांधीनगर कॉलोनी के पीछे कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास की भी आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और झारखंड की कोयला कंपनियों की समस्याओं पर बातचीत करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य राज्य में कोयला उद्योग की स्थिति को सुधारने और कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाना है। इसके बाद कोयला मंत्री वापस दिल्ली लौट जायेंगे।

Tags - Union Coal Minister Kishan Reddy will visit jharkhand cm hemant soren central minister delhi hindi news