रांचीः
विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। आज पहले ही दिन सरकार को मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने घेरा। इस दौरान बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस्लामीकरण बंद करो। झारखंड की घटनाओं पर आप नजर डालिए, अंकिता हत्याकांड हो, रबिता हत्याकांड हो सब में अपराधी कौन हैं, ये कौन लोग हैं। ये बांग्लादेशी लोग हैं। सरकार के शह पर इन अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। अपनी वोट बैंक के लिए सरकार इन बांगलादेशियों को शह दे रही है। ताकि इनका वोट बैंक बढ़े। अपने वोट बैंक के लिए सरकार बहू बेटियों की इज्जत को दाव पर लगा रही है। वोट के लिए सरकार कितना कुकृत्य कर रही है इस मानसिकाता से आप सब अच्छी तरह वाकिफ है।
मुख्यमंत्री इस्तीफा दें
अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी भी लाज शर्म, हया बची है तो वह राजभवन की तरफ जाए औऱ इस्तीफा देकर आए। अगर मुख्यमंत्री बेशर्म हो गये हैं तो राज्यपाल 356 धारा का इस्तेमाल कर कानून मजबूत करे। राज्यपाल राष्ट्रपति शासन लागू करें। साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा जैसे जिलों में कई जिलों में डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। बांग्लदेशी लोग यहां आते है और बहू बेटियों की इज्जत से खेलते हैं। सरकार पूरी तरह से विधि व्यवस्था को कंट्रोल करने में असफल है। हम इस बार सदम में बेटियों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए। यह सरकार सिर्फ लूटने, खसोटने में लगी है।