logo

थ्री इडियट्स वाले सोनम वांगचुक कल आएंगे रांची, सीसीएल के CSR कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

SONAM.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय (दरभंगा हाउस) परिसर में 25 से 26 अप्रैल तक सीएसआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में लगातार दूसरे साल सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) करेगा। इस कार्यक्रम का विषय री इंजीनियरिंग सीएसआर’ है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस दौरान देशभर के ख्याति प्राप्त वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। वहींस इस कार्यक्रम में फिल्म थ्री ईडियट्स वाले सोनम वांगचुक भी शामिल होंगे। सम्मेलन में री इंजीनियरिंग सीएसआर’ विषय पर विचार मंथन सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी के लोग पैनल चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। जहां उनके द्वारा संचालित सीएसआर के सर्वोत्तम योजनाओं को श्रोताओं से साझा करेंगे।

सीएसआर कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी

जानकारी के अनुसार सम्मेलन में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद सोनम वांगचुक, आईआईएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आईएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीईओ सुश्री गीतांजलि जेबी, बीएआईएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष "भरत काकड़े, सेवानिवृत आईएएस और एमेरिटस प्रोफेसर आईआईटी बॉम्बे डॉ सतीश अग्निहोत्री और सीनियर डायरेक्टर माइंडट्री प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे। जानकारी के मुताबिक सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गदर्शन और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र की देखरेख में सीएसआर कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड एवं इसकी अनुषंगी कंपनियां द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, उदघाटन समारोह में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना,परियोजना) बी साईराम, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार सहित कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंग कंपनियों के वरीय अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT