द फॉलोअप डेस्क
चतरा में TSPC उग्रवादियों ने जमकर ताड़व मचाया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उग्रवादियों ने झारखंड-बिहार बार्डर पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मौके पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट भी की। आशंका जतायी जा रही है कि टीपीसी के हरेंद्र दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लेवी नहीं देने की वजह से उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
टीएसपीसी हरेंद्र दस्ता पर हमला करने का शक
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना से मजदूरों में भय का माहौल हैं। कहा जा रहा है कि टीएसपीसी के हरेंद्र दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबर है कि हजारीबाग निवासी रामलखन मेहता के मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज स्टोन माइंस पर उग्रवादियों ने हमला किया है। पुलिस ने मजदूरों से घटना की जानकारी लेकर अभियान तेज कर दिया है। घायल मुंशी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
9-10 हथियारबंद उग्रवादियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, नौ-दस हथियारबंद उग्रवादी लूटा माइंस पहुंचे और मुंशी और मजदूरों को कब्जे में लेकर मारपीट की। पोकलेन मशीन को जला दिया। चेतावनी दी कि बिना आदेश के काम शुरू किया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौजूद हैं। मालूम हो कि जिले में भाकपा माओवादी व टीएसपीसी उग्रवादी सक्रिय हैं। 15 जनवरी को कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में करीब एक घंटे तक भाकपा माओवादी के सदस्यों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\