logo

ट्रिब्युनल : रांची नगर निगम के आदेश पर रोक बरक़रार, 15 फरवरी की सुनवाई में अपर बाजार की दुकानों का होगा निर्णय

apar_bazar.jpg

रांची:

राजधानी की दो अहम जगह इन दिनों काफी चर्चा में है। बात मोरहाबादी और अपरबाजार की है। दोनों में कॉमन है, दुकान। अभी खबर अपर बाजार की है। जहां पिछले दिनों रांची नगर निगम ने 29 दुकानों को सील करने का नोटिस दिया था। निगम की टीम दुकानों को तोड़ने भी पहुंच गई थी। जिसके विरुद्ध दुकानदार सड़कों पर उतर आए थे। राजनीति भी शुरू हो गई थी। वहीं दुकानदार म्युनिसिपल अपील ट्रिब्युनल पहुंच गए। आज सुनाई हुई। ट्रिब्युनल ने  दुकान संचालकों को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक निगम की कार्रवाई पर रोक का आदेश बरकरार रखा है।

 

अगली सुनवाई 15 फरवरी को

मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी। दुकानदारों के अधिवक्ता विक्रम रॉय ने बताया कि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मामलों की सुनवाई हुई है। वीणा वस्त्रालय समेत अन्य दुकानों पर कार्रवाई नहीं होगी। ट्रिब्युनल ने अगली सुनवाई से पहले नगर निगम से नक़्शा समेत अन्य दस्तावेज मांगे हैं।