logo

सिरमटोली फ्लाईओवर से लगे सरना स्थल के पास बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी, रैंप हटाने की मांग 

siram0030.jpg

रांची
सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध करने बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जमा हुए हैं। बड़े समूह को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि, सरहुल को लेकर सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने के काम जिला प्रशासन के द्वारा तेज गति से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरहुल से पहले निर्माणाधीन डोरंडा-सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने का काम शुरू हो गया है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest