logo

रांची : 32 बीडीओ को किया गया ट्रांसफर, 24 घंटे में नई जिम्मेवारी संभालने का आदेश 

transfer.jpg

रांचीः
झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव होने वाला है, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। सभी अफसरों को अगले 24 घंटे में नई जिम्‍मेवारी संभालने का आदेश दिया गया है। 


झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग अधिसूचना

1 . चन्दन कुमार सिंह ( गृह जिला धनबाद ) , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गोड्डा सदर , गोड्डा को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पाकी , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।

2 . सुधीर प्रकाश ( गृह जिला - चतरा ) . प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गोईलकेरा , पश्चिमी सिंहभूम को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , माण्डू , रामगढ़ के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।
3 . प्रभाष चन्द्र दास ( गृह जिला - देवघर ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , बसंतराय , गोड्डा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

4 . जागो महतो ( गृह जिला - हजारीबाग ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , खूँटपानी , पश्चिमी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

5 . रौशन कुमार ( गृह जिला- बिहार ) , पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गोड्डा सदर , गोड्डा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।
6. सुमन गुप्ता ( गृह जिला - हजारीबाग ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी , गुमला के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

7 . पार्थ नन्दन ( गृह जिला - साहेबगंज ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , रामगढ़ , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

8. शक्ति कुंज ( गृह जिला- पलामू ) सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पाकरटांड , सिमडेगा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।


9. जयपाल महतो ( गृह जिला - राँची ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , भवनाथपुर , गढ़वा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

10 . अभिषेक पाण्डेय ( गृह जिला - राँची ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , हटरगंज , चतरा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

11. राहुल उरांव ( गृह जिला - गुमला ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पांडू पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।
12 .खगेश कुमार ( गृह जिला - पलामू ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , कुन्दा , चतरा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

13 . अनिल कुमार ( गृह जिला - रामगढ़ ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , नीलाम्बर - पीताम्बरपूर , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।
14. एकता वर्मा ( गृह जिला - राँची ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , डुमरी , गुमला के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

15 . फणिश्वर रजवार ( गृह जिला - बोकारो ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , डंडा , गढ़वा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

16 . अनुप्रिया ( गृह जिला- पूर्वी सिंहभूम ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , टोन्टो , पश्चिमी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

17 . रमेश कुमार यादव ( गृह जिला - राँची ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पेशरार , लोहरदगा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

18. नितेश भास्कर ( गृह जिला - राँची ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , मझिऑव , गढ़वा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

 

19. अन्वेषा ओना ( गृह जिला - पटना , बिहार ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , ईटखोरी , चतरा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।
20. महादेव कुमार महतो ( गृह जिला- हजारीबाग ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गुदडी , पश्चिमी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

21. स्मिता नगेसिया ( गृह जिला - लातेहार ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गुडाबाधा , पूर्वी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

22. संजीत कुमार सिंह ( गृह जिला - धनबाद ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गिद्धौर , चतरा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

23 . मनीष कुमार ( गृह जिला - देवघर ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पालकोट , गुमला के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

24 . ललित राम ( गृह जिला - चतरा ) . सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , उटारीरोड , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

25. विवेक कुमार ( गृह जिला - पलामू ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , गोईलकेरा , पश्चिमी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

26. अरूण कुमार सिंह ( गृह / जिला - पलामू ) सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , धुरकी , गढ़वा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

27. नितेश रोशन खलखो ( गृह जिला - रांची ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , बॉसजोर , सिमडेगा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

28 . क्रिस्टीना रीचा इन्दवार ( गृह जिला - सिमडेगा ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , बरही , हजारीबाग के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

29 . सालखू हेम्ब्रम ( गृह जिला- पूर्वी सिंहभूम ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , सरयू , लातेहार के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

30. निखिल गौरव कमान कच्छप ( गृह जिला - रांची ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पोटका , पूर्वी सिंहभूम के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

31 . प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ( गृह जिला- धनबाद ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विश्रामपुर , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।

32. मो ० अमीर हमजा ( गृह जिला - जामताड़ा ) , सेवा प्राप्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , नावाबाजार , पलामू के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है ।