logo

रिमिक्स फॉल में दर्दनाक हादसा, रांची के 2 भाइयों की डूबने से मौत

deadbodyyyy2.jpg

रांची 
खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध रिमिक्स फॉल में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ। रांची के कोकर इलाके के रहने वाले दो सगे भाइयों, शुभम कुमार यादव और राजकुमार यादव, की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आठ युवक चार पहिया वाहन से रांची से घूमने के लिए रिमिक्स फॉल पहुंचे थे। दोपहर करीब 12 बजे सभी झरने के पास नहा रहे थे, तभी नदी के तेज बहाव में शुभम और राज बहकर गहरे पानी में चले गए।
घटना के बाद उनके साथ मौजूद युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद राजकुमार यादव को बाहर निकालकर बुंडू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, शुभम यादव का शव चट्टानों के बीच फंसा रह गया, जिसे निकालने में ग्रामीणों को साढ़े तीन घंटे का समय लगा।


इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। घर में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विद्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में खूंटी जिले और आसपास के इलाकों में ऐसे हादसे बढ़े हैं। चार दिन पहले ही खूंटी के रेमता डैम में डूबने से एक युवक की जान चली गई थी, वहीं दो महीने पहले तिरू फॉल में पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest