logo

रांची : VIP मूवमेंट के वक्त ट्रैफिक पुलिस फोन पर करते हैं बात, अब ऐसा हुआ तो होगी कार्रवाई

TRAFICCCC.jpg

रांचीः 
अतिरिक्त प्रभार के साथ वर्तमान के ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने तमाम चौक चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा है कि आमतौर पर देखा जाता है कि रास्तों से जब वीआपी, वीवीआईपी, माननीय क्रॉस करते हैं तो मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस या तो फोन पर बातें करते हैं, या फिर बैठे रहते है, या खड़े रहते हैं। अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं करते हैं। इस वजह से कई बार जाम की सम्सया उत्पन्न हो जाती है। साथी ही वरीय अधिकारियों की तरफ से शिकायत भी मिलती है। इससे यातायात पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। यातायात पुलिस अपने कर्तव्यों को लेकर ईमानदार नहीं है और लगातार अपने काम में असवेंदनशीलता दिखा रहे हैं। 

 


होगी कार्रवाई 
इसलिए सभी यातायात पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि जब भी कोई वीआईपी क्रॉस करेंगे तो उनका अभिवादन करना होगा। पूरे टाइम एक्टिव रहना होगा। साथ ही वीआईपी के मूवमेंट को नियमाकूल सुनिश्चित करेंगे। वरीय पदाधिकारी के निरिक्षण के वक्त अगर किसी भी तरह की त्रुटि पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी यातायात थाना प्रभारी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है।