logo

डायन कहकर किया प्रताड़ित, घर छोड़ने पर विवश हुई पीड़िता; 16 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

FIRE19.jpg

धनबाद 

धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में एक बार फिर महिलाओं को 'डायन' कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने 16 व्यक्तियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिलाओं का आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें 'डायन' और 'भूत' कहकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वे अपने परिवार के साथ घर छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं। अब वे अपने गांव लौटने से डर रही हैं, क्योंकि उन्हें जान का खतरा है।

 


पीड़िताओं ने जिला प्रशासन और सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि वे अपने घर सुरक्षित लौट सकें और उन्हें न्याय मिल सके। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़िताओं को जल्द ही न्याय मिलेगा और यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वे थाने से संपर्क कर सकती हैं; पुलिस उनके साथ है।  इससे पहले भी राज्य में ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं, जहां महिलाओं को 'डायन' बताकर प्रताड़ित किया गया है। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest