logo

सालों का इंतजार खत्म, आज सदर अस्पताल का नया भवन खुल जाएगा आम लोगों के लिए

SADAR2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राजधानी रांची के सदर अस्पताल का बिल्डिंग नंबर दो बनकर पूरी तरह से तैयार है। यह बिल्डिंग पिछले कई सालों से बन रहा था। 2007 से बिल्डिंग बनना शुरु हुआ था। 2014 में मुख्य भवन तैयार हो गया था। इसके बाबजूद ठेकेदार सदर अस्पताल प्रबंधन को समय पर हैडओवर नहीं कर पाए। जिसको लेकर कोर्ट ने ठेकेदार और सदर अस्पताल प्रबंधन को फटकार भी लगाई थी। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। आज राज्य के साथ मंत्री बनना गुप्ता द्वारा आम लोगों के लिए नया भवन खोल दिया जाएगा।


ये सुविधाएं होंगी नये भवन में 
बिल्डिंग नंबर दो में इमरजेंसी, ओपीडी, ब्लड टेस्ट की सुविधा रहेगी। कुछ सुपर स्पेशल विभाग भी बनाए जाएंगे क्योंकि सदर अस्पताल में पहले से ही विभाग के विशेषज्ञ हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर खेतान ने बताया कि जो पुराने भवन है उनमें इंडोर वार्ड बनाया जाएगा। जहां पर मरीज लंबे समय के लिए भर्ती की जाएंगे। आज स्वास्थ मंत्री जैसे ही उद्घाटन करेंगे वैसे ही लोगों की लिए विधिवत रूप से आम लोगों के लिए सदर अस्पताल की बिल्डिंग 2 खोल दी जाएगी। सदर अस्पताल में अब तक 350 करोड़ रुपए की लागत आई है। जिसमें 500 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल भी बनाया गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT