logo

फिंगर प्रिंट का क्लोन बना बैंक अकाउंट साफ कर लेता था ये शातिर गिरोह, योजना के नाम पर देता था झांसा

frrr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे साफ कर लेता था। गिरोह के दो साइबर अपराधी को साहिबगंज के गोखला मिशन भगैया चेक पोस्ट पर पकड़ा गया है। आरोपित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजना के नाम पर ग्रामीण इलाकों में ठगी को अंजाम देते थे। इनके पास कई बैकों के खाते,आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राईविंग लाइसेंस बरामद किए है।


कार से पुलिस ने पकड़ा
गिरफ्तार आरोपियों में गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो निवासी विक्की मुर्तजा खान (उम्र 35) और बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैती थाना क्षेत्र स्थित फौजदारी निवासी सुमन कुमार श्रीवास्तव (उम्र 28) का नाम शामिल है। दोनों आरोपियों को उस वक्त मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया जब आरोपी मंडरो के तरफ से आ रहे थे। मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के गोखला मिशन भगैया चेक पोस्ट पर लोकसभा चुनाव को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आने जानेवाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं, इसी दौरान कार (GJ 01HN-5798) सवार दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। 


कई सामान बरामद
आरोपी के पास से कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंण्ड बैंक, कोटाक बैंक, एसबीआइ, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, आईडीएफसी बैंक का कार्ड, विक्की मुर्तजा खाना का चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राईविंग लाइसेंस एवं थाना गोड्डा का SPO कार्ड, फिगर प्रिट क्लोन बनाने के लिए 36 पीस M। SEAL, दो बायोमैट्रिक, 33 पीस स्टाम्प पैड, 7 सीम, TOYOTA का COROLLA FOUR WHEELER, CENTREL BANK OF INDIA का तीन BLANK CHEQUE, ICICI BANK का तीन BLANK CHEQUE एवं IDBI BANK का एक BLANK CHEQUE और 50 पीस उज्जवला योजना का आवेदन फॉर्म पुलिस ने बरामद किया है। मामले को लेकर मिर्जाचौकी थाना (कांड सं 36/24) मे दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी सुमन कुमार श्रीवास्तव वर्ष 2023 में पीरपैंती थाना में दर्ज साईबर ठगी के आरोप में जेल जा चुका है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - Jharkhand newsFraud newsSahebganj news