logo

RIMS में HIV सहित ये जांच मुफ्त, यहां लगेंगे पैसे; देखिए पूरी लिस्ट

rims_ranchi4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स में अब कई तरह के जांच फ्री में कराए जाएंगे। इनमें सुगर, यूरिया, क्रिएटिनिन, एचआईवी समेत बीटीसीटी, ब्लड यूरिया, सुगर पीपी फास्टिंग, एबीओ आरएच, एचबी, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, एचआईवी, पीटीएनटीआर, एंटीएचसीवी, वीडीआरएल, ईएसआर, सिरम क्रिएटीनिन, इलेक्ट्रारॉयड्स जैसी समान्य जांच शामिल है। निजी लैब की बात करें तो ऐसे जांच कराने के लिए आपको करीब 700-800 रुपए का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अब रिम्स आपको ये सुविधा फ्री में मुहैया करा रहा है। वहीं कई ऐसे भी जांच पर जिनके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे। उनकी सूची भी हम नीचे दे रहे है। 


इन जांच के लिए लगेंगे पैसे
सीबीसी: 20
इबीसी : 10
एलएफटी : 45 
आरएफटी : 40
एबीएसएजी: 90
एबी एवनसी: 100
थॉयराइड : 200
लिपिड प्रोफाइल : 200

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N