द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में संचालित ITI से राज्य के 6693 स्टूडेंट्स को जॉब दिया गया है। इनमें से करीब 3900 स्टूडेंट्स ने नौकरी ज्वॉइन भी कर ली है। बता दें कि 6693 विद्यार्थियों में से 3700 छात्र हैं, जबकि इसमें छात्राओं की संख्या केवल 200 है। इस दौरान GENERAL कैटेगरी में 797 को OBC वन कैटेगरी में 1502, OBC टू कैटेगरी में 344, SC कैटेगरी में 396 और ST कैटेगरी में 86 लोगों को नौकरी मिली है।बताया जा रहा है कि इसमें 514 छात्रों को 10 हजार रुपए तक की नौकरी मिली है। जबकि लगभग 3195 छात्र-छात्राओं को 10 हजार से 15 हजार रुपए मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 1967 छात्रों को 15 हजार से 20 हजार रुपए मासिक वेतन पर नौकरी मिली है। वहीं, इस दौरान 989 छात्रों ने 20 हजार रुपए से अधिक मासिक वेतन पर नौकरी ज्वॉइन की है। जानकारी हो कि इनमें से 2949 छात्रों को कैंपस सलेक्शन के माध्यम से नौकरी मिली है।