logo

धनबाद में पदस्थापित सभी थानेदारों की होगी परीक्षा, प्राप्त अंकों के आधार पर होगी पोस्टिंग 

biharrr_police.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद जिले में पदस्थापित सभी थानेदारों की परीक्षा होगी। इसकी जानकारी धनबाद के एसएसपी ने दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि परीक्षा 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगी। पुलिस केंद्र धनबाद में इन विषयों पर दक्षत्ता परीक्षा आयोजित की जायेगी 
1. भारतीय न्याय संहिता 2023
2. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023
4. पुलिस की कार्य प्रणाली पर आधारित।

परीक्षा में सभी थाना / ओपी प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य है। इस परीक्षा में उपरोक्त सभी विषयों से संबंधित अलग-अलग प्रश्न-पत्र Subjective & Objective Type Question रहेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त दक्षता परीक्षा में थाना/ओ०पी० प्रभारी को प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आलेखित किया जायेगा। साथ ही उनका अगला पदस्थापन उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जायेगा। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dhanbad News Exam Police