द फॉलोअप डेस्क
रांची रेल मंडल की ओर से 01 जनवरी 2025 से कई पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में परिवर्तन किया गया है। मिली तालिका के मुताबिक, इस दौरान टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर और रांची-लोहरदगा मेमू पैसेंजर सहित कई ट्रेनों की संख्या में बदलाव किया हुआ है। बता दें कि अब इन पैसेंजर ट्रेनों को नए नंबर से संचालित किया जाएगा। जानकारी हो कि 1 मार्च से 2 और ट्रेनों की संख्या में बदलाव होगा। इनमें विशाखपट्टनम–बनारस एक्सप्रेस 18311 की संख्या बदलकर 18523 और बनारस–विशाखपट्टनम एक्सप्रेस 18312 की जगह 18524 से संचालित होगी।
इन ट्रेनों की संख्या में हुआ बदलाव