logo

हजारीबाग में कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग जिले के खिरगांव इलाके सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे एक कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खिरगांव के पांडे टोला निवासी भुटाली पांडे के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। 

मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही कुएं की दीवरों पर खून के धब्बे भी देखे गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि भुटाली की जानबूझकर हत्या की गयी और शव को कुएं में फेंक दिया गया। मोहल्ले वालों का कहना है कि यह इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है और कई बार पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरा मामला गंभीर है और हर पहलु से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे। 


 

Tags - Jharkhand News Hazaribagh News Hazaribagh Hindi News body recovered road blocked