logo

विधानसभा : फिर इस बार नेता प्रतिपक्ष के बिना ही होगा विधानसभा का बजट सत्र, दलबदल मामले में अगली सुनवाई 9 को 

babu.jpg

रांचीः

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार फिर से  बजट सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शुरू हो जाएगा। दरअसल भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के ऊपर दल-बदल मामला चल रहा है। इस मामले की स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई जारी रहने के कारण उनको नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा से मान्यता नहीं मिल पाई है। इसलिए इस बार का बजट सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही किया जाएगा।


9 फरवरी को होगी सुनवाई
बता दें कि पांचवीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा, जिसमें कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं रहेगा। दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के साथ आजसू आदि दलों ने सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बाबूलाल मरांडी के खिलाफ विधायक दीपिका पांडे सिंह की ओर से दर्ज याचिका में अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी। विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। पहले दिन 25 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस बजट सत्र को संबोधित करेंगे।


किसी विधायक को बनाए नेता प्रतिपक्ष
बाबूलाल मरांडी का कहना है कि स्पीकर जबरदस्ती जेवीएम को जिंदा रखे हुए हैं। भाजपा की ओर से लिखित जानकारी विधानसभा को दी जा चुकी है ऐसे में इस मामले में देरी समझ से परे है। वहीं जेएमएम के महसचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि भाजपा को चाहिए कि वह भाजपा के टिकट पर निर्वाचित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाए। मुझे अभी भी याद है कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वह कुतुबमीनार स्कूल जाएंगे लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होंगे।