logo

पलामू के ग्रामीण बैंक में करीब 10 लाख की चोरी, खिड़की और तिजोरी तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

BANK1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू के ग्रामीण बैंक की बेलवाटिकर शाखा में रविवार शाम को 10.30 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने बैंक की खिड़की और तिजोरी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी शाम को करीब 6:30 बजे हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस खोजी कुत्तों के जरिए चोरों का सुराग तलाश रही है। एक युवक को भी मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि सोमवार को जब बैंक कर्मचारियों ने ताला खोला तो देखा कि अंदर खिड़की और सेफ रूम का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने तिजोरी का ताला खोला और करीब 10.30 लाख उड़ा लिए। उन्होंने बताया कि बैंक के दस्तावेजों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और कई अलमीरियों के खुला छोड़ दिया था। 
बताया जा रहा है कि चोर जिस तरफ से आए थे वहां एक बड़ा सा तलाब है। साथ वह इलाका काफी व्यस्त और पॉश माना जाता है। पुलिस खोजी कुत्तों की साहयता से सुराग तलाश रही हैं। साथ सीसीटीवी कैमरे की भी खंगाला जा रहा है। 

 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Palamu News Palamu Hindi New Gramin Bank Theft