logo

STF की बड़ी सफलता, अवैध मिनीगन फैक्ट्री का किया खुलासा; भारी मात्रा में हथियार बरामद

7701.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के छपरा में STF की टीम ने छापेमारी के दौरान एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान STF ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दरियापुर थानाक्षेत्र के नाथा छपरा गांव में छापेमारी के दौरान अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने वाले सुजीत शर्मा को भी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इस छापेमारी में बिहार STF की विशेष टीम के साथ सारण जिला पुलिस भी शामिल थी। दोनों टीम की संयुक्त कार्रवाई के कारण अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हो सका।बता दें कि छापेमारी में दरियापुर थाना के नाथा छपरा निवासी स्व राम श्रृंगार शर्मा के बेटे सुजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जो मिनीगन फैक्ट्री का संचालक और कारीगर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री से 1 देसी पिस्टल, 10 देसी पिस्टल का बैरल सहित कई उपकरण बरामद किए हैं।

Tags - Bihar  STF Illegal minigun factory Weapons recovered Chhapra Bihar News Latest News