logo

कल से चार दिवसीय दौरे पर आएगी 16 वें वित्त आयोग की टीम

arvind-panagariya.jpg

द फॉलोअप डेस्क
16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 14 सदस्यीट टीम चार दिवसीय दौरे पर कल रांची आएगी। हालांकि पनगढ़िया 29 को दिल्ली से सीधे देवघर आएंगे। टीम के लिए स्थानीय रेडिशन ब्लू में ठहरने की व्यवस्था की गयी है। तय कार्यक्रम के अनुसार रांची पहुंचने के बाद वित्त आयोग की टीम पतरातु डैम का भ्रमण करेगी। वहां मनोरंजन का लुत्फ उठाने के बाद बिरसा मुंडा म्युजियम का अवलोकन करेगी। जेल स्क्वायर में लोक नृत्य का आनंद लेगी। आयोग की टीम 29 मई को देवघर जाएगी। वहां वित्त आयोग की टीम प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिले के जिला परिषद अध्यक्ष, एक मुखिया व एक प्रमुख शामिल होंगे।


30मई को वित्त आयोग के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ रांची में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेगी। फिर राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी। इसमें वित्त मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। दोपहर में ही झारखंड के राजनीतिक दलों के साथ भी आयोग की बैठक होगी। 30 राज्य सरकार द्वारा 16 वें वित्त आयोग की टीम को रात्रि भोज दिया जाएगा। अगले दिल 31 मई की सुबह आयोग की पूरी टीम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।


केंद्रीय करों में हिस्सेदारी बढ़ाने की होगी मांग
जानकारी के अनुसार वित्त आयोग की टीम के साथ होनेवाली बैठक में राज्य सरकार केंद्रीय करों में झारखंड की हिस्सेदारी 41 से 50 फीसदी बढ़ाने की मांग करेगी। झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे होमवर्क में खनन क्षेत्रों के विकास, जल संरक्षण और सिंचाई, खनन और उसकी ढुलाई से होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अतिरिक्त सहायता की मांग की जाएगी। साथ ही झारखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी विशेष सहायता की मांग दुहरायी जाएगी। देश के अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में झारखंड को लाने के लिए भी विशेष अनुदान की मांग झारखंड करेगा।


 

Tags - 16th Finance Commission jharkhand jharkhand tour 28 maylatest news