logo

राज्य के होमगार्ड के जवानों को अब मिलेगा दोगुना भत्ता, इतने रुपये की हुई बढ़ोत्तरी 

HOMEGAURD.jpg

रांची 

झारखंड सरकार ने होमगार्डों को पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता देने का निर्णय लिया है। नये आदेश के मुताबिक शहरी और ग्रामीण गृह रक्षकों को 500 रुपये दैनिक कर्तव्य भत्ता की जगह पुलिसकर्मियों के समकक्ष 1,088 रुपये भत्ता मिलेगा।  इस आशय का पत्र गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राधेश्याम प्रसाद के हवाले से जारी कर दिया गया है। बता दें कि 8 मार्च 2019 को संकल्प जारी कर दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता 500 रु. किया गया था। वर्तमान ने W.P.(S) NO. 582/2017 में अजय प्रसाद एवं अन्य बनाम झारखड सरकार मामले में 25 अगस्त 2017 को पारित कोर्ट ऑर्डर के तहत होमगार्ड को पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता दिया जाना था। ये मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन था। अब यह आदेश संकल्प की तारीख से प्रभावी हो जायेगा। बजट में इस बाबत जरुरी राशि का उपबंध किया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन के अनुमोदन के बाद संकल्प को जारी किया गया है।


 

Tags - Home GuardAllowanceJharkhand News