द फॉलोअप डेस्क
टेंडर हार्ट स्कूल में शनिवार को कक्षा चतुर्थ का वार्षिकोत्सव “किलकारी” धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार रंगायन में आयोजित इस कार्यक्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बीपीडी विभाग के सीईओ श्री सिद्धार्थ जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। भारतीय संस्कृति के नवरस थीम पर कक्षा चार के विद्यार्थियों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने मानव जीवन के हास्य रस, श्रृंगार रस, वीर रस समेत सभी मनोभावों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। अंतिम में पूरे रामायण को एक लघु नाट्य के माध्यम से प्रदर्शित कर उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। साथ ही चौथी कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बना दिया।
विद्यार्थियों के प्रतिभा निखारने में टेंडर हार्ट के योगदान को सराहा-सिद्धार्थ जायसवाल
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ जायसवाल ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिवावकों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। सभी विद्यार्थियों के प्रतिभा निखारने में टेंडर हार्ट के योगदान को सराहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सदैव सत्य मार्ग का अनुसरण एवं दूसरों की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने का सलाह दिया। विद्यालय की उप प्राचार्या मेजर आर प्रकाश ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया एवं सभी अभिवावकों को भविष्य के रोड मैप से अवगत कराया। टेंडर हार्ट के चैयरमैन श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा एवं निदेशक जे मोहन्ती ने सभी अभिवावकों एवं विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\