logo

बजट सत्र : स्पीकर ने सीपी सिंह को कराया सीट डाउन 

cp2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
प्रश्न कल के दौरान उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई जब अपनी बात रखने के लिए बीच में खड़े हुए सीपी सिंह को स्पीकर ने बोलने नहीं दिया। उन्हें बैठ जाने को विवश कर दिया। हुआ यह कि नमन विक्सल कोंगाड़ी को अपना तारांकित प्रश्न रखना था। इस बीच सीपी सिंह भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे भी बधाई देने दीजिए। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर कल्पना सोरेन को उनके प्रश्न के लिए बधाई दे चुके थे। इसी पर स्पीकर नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि आप आसन पर आक्षेप करते हैं। ऐसा नहीं होगा। आप बैठ जाइए। अगर आसान से भी कोई सुप्रीमेसी दिखाएं तो यह अच्छी बात नहीं है। स्पीकर ने विक्सल कोंगाड़ी से सवाल रखने की शुरुआत करवा दी। मजबूरन सिंह को बैठ जाना पड़ा। वैसे पूर्व स्पीकर रहे  सिंह द्वारा बीच-बीच में अपनी बात रखने के लिए खड़ा होने अथवा समय मांगने पर स्पीकर उनकी बात मान लिया करते थे।