दुर्गेश सिंह, हजारीबाग:
हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत नीलकंठवा टोला में सड़क जर्जर है। पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा होती है। कच्चे रास्ते में गड्ढों की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार, बाइक सवार इस रास्ते में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीण, कई बार स्थानीय विधायक और सांसद से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन नतीजा ढाक के पात वाला है।
2 हजार लोगों की सुविधा का सवाल है
ग्रामीणों का कहना है कि मडमो पंचायत के तकरीबन 2 हजार लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। प्रतिवर्ष, ग्रामीण इस सड़क में श्रमदान के जरिये मिट्टी और मोरम डालकर गड्ढों को भरते हैं। किसी तरह से इसे चलने लायक बनाया जाता है लेकिन बारिश में स्थिति नारकीय हो जाती है। हालांकि, गांव वालों को इस समस्या का स्थायी समाधान चाहिए क्योंकि मानसून में परेशानी बढ़ जाती है।
ग्रामीण कर रहे हैं पक्की सड़क की मांग
ग्रामीण, पवन कुमार और ईश्वर महतो का कहना है कि यदि यहां पक्की सड़क बन जाती तो लोगों को आवागमन में सुविधा होती। उन्होंने कहा कि हम कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक और सांसद तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।