logo

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपी का पद खाली, अपराध से संबंधित इन विभागों में भी होनी हैं बहालियां  

hemantsoren_single.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड पुलिस में नक्सलियों की जानकारी जुटाने वाली एसआईबी और आपराधिक घटनाओं का रिकॉर्ड जुटाने वाला विभाग एससीआरबी खाली पड़ा है। एसआईबी में डीआईजी और एसपी दोनों पद खाली हैं। जबकि एससीआरबी में आईजी और एसपी का पद लंबे समय से खाली है।
इसके अलावा, सबसे चौकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एसपी का पद भी खाली है। स्पेशल ब्रांच में एसपी स्तर के 4 पद हैं। इसमें से केवल 2 अधिकारी कुसुम पुनिया और चंदन झा की नियमित पोस्टिंग है। जिसमें सबसे अहम सीएम सुरक्षा का पद रिक्त है। स्पेशल ब्रांच में एडीजी नहीं होने से आईजी को प्रभार मिला है। 

राज्य में खुफिया सूचना जुटाने का काम स्पेशल ब्रांच का है, लेकिन अक्टूबर 2021 में मुरारी लाल मीणा को यहा से हटाकर मुख्यालय एडीजी बनाया गया था। जिसके बाद से यह पद भी खाली है।

 झारखंड पुलिस में आईपीएस रैंक के ये पद खाली है
– डीजी ट्रेनिंग
– डीजी रेल
– डीजी स्पेशल ब्रांच
– डीआईजी बजट
– एसीबी एसपी दो पद
– आईजी एससीआरबी
– डीआईजी एसआईबी
– डीआईजी रेल
– स्पेशल अस्सिटेंट डीजीपी
– एसपी सिक्योरिटी स्पेशल ब्रांच
– एसपी स्पेशल ब्रांच
– एसपी एसआईबी
– एसपी एसटीएफ
– एसपी जेएपीटीसी
– एसपी जंगल वॉरफेयर
– एसपी स्पेशल ब्रांच
– सीआईडी एसपी
– सिटी एसपी जमशेदपुर
– एसपी एससीआरबी

आईपीएस रैंक के 13 पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे
– डीजी एसीबी
– आईजी एसटीएफ
– जैप 4 कमांडेंट
– जैप 5 कमांडेंट
– जैप 8 कमांडेंट
– जैप 9 कमांडेंट
– आईआरबी 1 कमांडेंट
– आईआरबी 2 कमांडेंट
– आईआरबी 3 कमांडेंट
– आईआरबी 5 कमांडेंट
– आईआरबी 9 कमांडेंट
– आईआरबी 10 कमांडेंट
– एसआईआरबी 1 कमांडेंट

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज झारखंड हिंदी न्यूज झारखंड पुलिस एसआईबी एससीआरबी Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Jharkhand Police SIB SCRB