logo

दुर्घटना में घायलों को मंत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया सदर अस्पताल

MT004.jpg

गढ़वा
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सड़क दुर्घटना में घायलों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करायी। सोमवार को मंत्री  ठाकुर मेराल में कल्पना सोरेन की आयोजित कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गढ़वा-मेराल मार्ग पर नेनुआ मोड़ के समीप घटित टेंपो दुर्घटना में चालक सहित दो लोग घायल मिले। घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के मेराल पुरबारा टोला निवासी स्व. सरजू माली का पुत्र सुनील माली और गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया मस्जिद टोला निवासी विजय पासवान की पत्नी सरिता देवी का नाम शामिल है।


मंत्री ने घायलों को देखकर अपनी काफिला को रोक दिया। वे तुरंत घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाए। परिजनों के अनुसार, सुनील माली टेंपो चालक है। वह सोमवार को गढ़वा आया था। लौटते समय एक महिला भी टेंपो में सवार हो गई। नेनुआ मोड़ के पास खड़े एक ट्रक से टेंपो की टक्कर हो गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर उनके इलाज के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest