द फॉलोअप डेस्कः
7 जून को एक खबर आई थी कि डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल और सेटेलाइट चौक के आस-पास एक मछली कारोबारी से कुछ अपराधियों ने 55 हजार लूट लिए हैं। मौके पर तुरंत जगरनाथपुर थाना और डोरंडा थाना की पुलिस पहुंची थी और मामले की जांच में जुट गई थी। लेकिन यह लूट की घटना झूठी निकली। दरअसल मछली कारोबारी के साथ लूट हुई ही नहीं थी। उसने पुलिस के पास कहानी बनाई थी। गुरुवार को संजय साहनी ने बताया कि उसपर 5 लाख का कर्ज था। कर्जदार रोज उससे पैसा मांगने आ रहे थे इसलिए उसने यह कहानी बनाई। हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने घटनास्थल से लेकर आसपास के 13 किमी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इनमें पुलिस को कहीं भी लूटपाट होती नहीं दिखी। जिन तीन स्कूटी सवार युवकों पर आरोप था, जांच में पता चला कि वे तीनों युवक अपनी स्कूटी से सुबह खेलने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस को शक हुआ तब जाकर संजय साहनी से सख्ती से पूछताछ हुई। तो वह पुलिस के साफ टूट पड़ा। उसने बता दिया कि उसके साथ कोी लूट नहीं हुई है। संजय साहनी ने यह भी कहा था कि अपराधी के पास हथियार थे जिसका भय दिखाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N