logo

CID ने शुरू की BSL क्वार्टरों पर कब्जे की जांच, 3 हजार आवास और 300 एकड़ जमीन पर हुआ है अतिक्रमण

CID_CASH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के करीब 3 हजार क्वार्टर और 300 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जे के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम नगर सेवा भवन पहुंची और नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों से पूछताछ की।

इस जांच में बीएसएल की विजिलेंस टीम भी सीबीआई का सहयोग कर रही है। बीएसएल ने पहले अपने क्वार्टरों की मैपिंग कराई थी, जिसमें करीब 3 हजार क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का खुलासा हुआ था। इसके बाद कब्जा धारकों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अब सीबीआई मामले की तहकीकात कर रही है। साथ ही, बीएसएल के संपदा न्यायालय ने 9 जनवरी से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। बीएसएल ने स्पष्ट किया है कि कब्जा हटाने के दौरान होने वाली किसी भी क्षति के लिए कब्जा धारक ही जिम्मेदार होंगे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro Bokaro Steel Limited CID