logo

Weather Alert : अगले एक सप्ताह तक राज्य में मानसून का दिखेगा असर, होगी अच्छी बारिश 

weather_2023-08-04_at_11_20_47_AM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड में मानसून के धीमी शुरुआत से राज्य के किसानों में छायी मायूसी अब उम्मीद में बदल रही है. दरअसल पिछले 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग की माने तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में सात अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य के कुछ हिस्से में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आज सुबह से ही रांची सहित कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है की आने वाला दो दिन मानसून धीमी पड़ सकती है, जिससे उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. 

सबसे अधिक सिमडेगा में हुई बारिश 

पिछले 24 घंटे की अगर बात की जाये तो सबसे अधिक सिमडेगा में 161.4 मिमी, गढ़वा में 92.5 मिमी, पश्चिम सिंहभूम में 85.2 मिमी, बोकारो में 55.6 मिमी, खूंटी में 73.2 मिमी, जमशेदपुर में 43.0 मिमी, रामगढ़ में 36.5 मिमी, गुमला में 29.5 मिमी, लातेहार में 28.2 मिमी, गिरिडीह में 13.6 मिमी. रांची में 48.8 मिमी, धनबाद में 46.6 मिमी हुई बारिश. 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT