logo

सिया इंडस्ट्रीज के डीलर्स मीट में मॉड्यूलर स्विच को किया गया लांच

faith.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Sia Industries Private Limited) ने रविवार को होटल रेडिशन ब्लू में डीलर्स मीट का आयोजन किया। इसमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़ जिले के 150 से अधिक डीलर्स शामिल हुए। डीलर्स मीट में कंपनी के एमडी मोहित नारंग, झारखंड ऑपरेशन हेड सुमित पांडेय (Jharkhand Operation Head Sumit Pandey) और झारखंड CSA सुशांत बुधिया (Jharkhand CSA Sushant Budhia) की उपस्थिति में कंपनी के मॉडयूलर स्वीच के नये मॉडल्स को लॉन्च किया गया।


खुद के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में बनाया जाता सभी उत्पाद
मौके पर एमडी ने कंपनी और उत्पादों की जानकारी देते हुए कहा कि सिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र की कंपनी है। इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुंबई के भिवाड़ी में है। कंपनी इलेक्ट्रिकल उत्पादों में मॉडलर इलेक्ट्रिकल स्वीच, वायिरंग सीआइपी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट और एक्सेसरीज बनाती है। कंपनी के सभी उत्पाद खुद के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में बनाया जाता है।


मॉडयूलर स्वीच पर 10 साल की गारंटी
एमडी ने बताया कि झारखंड का बाजार हमारी कंपनी के लिए खास है। यहां के बाजार में कई संभावनाएं है। कंपनी उन संभावनाओं को देखते हुए झारखंड में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। पूरे झारखंड में एक हजार से अधिक रिटेलर्स के माध्यम से अपने उत्पादों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। रांची जिले में 100 से अधिक डीलर्स है। भविष्य में डीलरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। कंपनी मॉडयूलर स्वीच पर 10 साल की गारंटी दे रही है।"

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT