logo

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे, दो दिनों तक करेंगे समीक्षा

MAKWANA.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना अपनी टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे। आयोग ने इसकी आधिकारिक सूचना राज्य सरकार को दे दी है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मकवाना 22-23 अप्रैल को रांची में अनुसूचित जाति से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे। हालांकि अभी समीक्षा बैठक का स्थान और समय तय नहीं किया गया है। लेकिन अनुसूचित जाति,जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सभी विभागों को बैठक को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश भी दिया गया है।


जानकारी के अनुसार आयोग ने एक प्रश्नावली दी है। उसमें अनुसूचित जाति के विकास और उनसे जुड़े 40 बिंदु हैं। इन बिंदुओं पर अब तक राज्य में क्या काम हुआ है, इस पर विभागों से प्रतिवेदन की मांग की गयी है। प्रमुख बिंदुओं में अनुसूचित जाति की जनसंख्या, प्रति वर्ष उसमें वृद्धि, साक्षरता, डेथ और बर्थ रेट, विभिन्न योजनाओं से उनका आच्छादन व अन्य शामिल है। आयोग के अध्यक्ष सचिव के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। 

Tags - THE NATIONAL SCHEDULE CAST COMMISSIONJHARKHANDLATEST NEWS