द फॉलोअप डेस्क
सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसलोया पंचायत के जताटांड़ पहाड़ टोली के समीप घने जंगल में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव झाड़ियों के बीच पड़ा मिला, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस रहस्यमयी घटना से ग्रामीणों में दहशत और आशंका का माहौल व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पंचायत मुखिया संदीप सद मुंडा को दी। मुखिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।