रांचीः
7 अक्टूबर को नामकुम खरसीदाग के रहने वाले शिव शंकर ठाकुर ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई और कहा था कि शिव शंकर के घर के पास पीएलएफआई के नाम पर लाल स्याही से लिखा हुआ पर्चा मिला। जिस पर शंकर ठाकुर से 50 लाख संगठन से फरारी के आरोप में मांगे गये हैं। तथा जिंदा या मुर्दा पर 10 लाख रुपए देने का लिखा हुआ पर्चा मिला है।
आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में खरसीदाग ओपी नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रांची एसएसपी किशोर कौशल के निर्देशानुसार इस मामले की जांच के लिए नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। दल ने दिनेश सांगा भुसरू चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तलाशी के क्रम में एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।